रेवांचल टाईम्स - बालाघाट, जिले के दूरस्थ क्षेत्रों की छात्राएं गोंगलई कन्या छात्रावास में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रही है, लेकिन छात्रावास में उन्हें मुलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है और न ही उनके साथ व्यवहार अच्छा किया जा रहा है। जिससे ही नाराज होकर एकजुट हुई छात्राओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है। छात्राओं के प्रदर्शन की जानकारी लगते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारी छात्राओं को समझाइस दी है और कार्रवाई कर आश्वासन दिया है। पलक कुसरे, रोहिणी परते, आरती वड़कड़े समेत अन्य ने बताया कि छात्रावास में ठीक तरह से खाना नहीं मिलता है और दाल में चावल का पानी मिलाया जाता है। इतना ही नहीं बीमार होने पर सिर्फ पैरासिटामाल की दवा दी जाती है, और छात्राओं का छात्रावास होने के बाद भी अधीक्षका न होकर प्राचार्य समस्त देखरेख कर रहे है और उनके साथ ही अन्य स्टाफ उचित व्यवहार भी नहीं करता है। छात्रावों ने बताया कि बड़ी कक्षाओं की छात्राए जब प्रदर्शन करने छात्रावास के बाहर गई तो छोटी कक्षाओं की छात्राओं को कक्षाओं में बंद कर दिया गया था और ताला लगा दिया गया था किसी तरह से छात्राओं ने ताला तोड़ा है और बाहर निकली है इसलिए प्राचार्य को तत्काल ही हटाया जाना चाहिए है, अन्यथा वे लोग छात्रावास को ही छोड़ देगी।
Wednesday, July 20, 2022

छात्रा का स्वास्थ्य हुआ खराब... छात्राओं को किया था स्कूल में बंद...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment