रेवांचल टाइम्स - आज जिला पाल समाज द्वारा आईपीएस कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया पाल समाज के सभी वरिष्ठ एवं युवा द्वारा वृक्षारोपण किया गया लगभग 100 से अधिक पौधे लगाए गए । एवं पाल समाज की मासिक बैठक ली गई जिसमें वरिष्ठ एवं पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में की गई कार्यक्रम का हिसाब दिया गया एवं वर्तमान में जिला पाल समाज द्वारा लिए गए संकल्प भवन निर्माण जिसकी रूपरेखा आगे तैयार की गई और पूर्व में किए गए दान राशि भवन निर्माण के लिए जिसमें पाल समाज के कुछ सदस्यों द्वारा राशि भी जमा की गई एवं युवा शक्ति द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया एवं लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर जी की चरणों में उस समर्पित किया गया। एवं समाज के वरिष्ठ के द्वारा युवाओं को संगठन का आगे कैसा विस्तार किया जाए इसके बारे में विचार विमर्श किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक बंधु
वरिष्ठ अध्यक्ष शशिकांत धनोरिया, चेतराम पाल जिला प्रभारी, रोशन पाल , संरक्षक कैलाश पाल , कोषाध्यक्ष चेतराम पाल पूर्व सचिव ,राजेश पाल बाबा प्रदेश मंत्री, तुलसीरामपाल संयुक्त सचिव, पप्पू पाल युवा अध्यक्ष, श्री रामपाल संरक्षक ,राहुल पाल नगर अध्यक्ष, मनोज पाल युवा जिला उपाध्यक्ष, गुलशन पाल, आकाश पाल ,कुणाल पाल ,आयुष पाल ,अनिल पाल ,बेदीरामपाल ,लकी पाल ,देवी लाल पाल ,जयदीप पाल, भूपेंद्र पाल उपाध्यक्ष ,राकेश पाल जिला मीडिया प्रभारी छिंदवाड़ा एवं समस्त जिला पाल समाज छिंदवाड़ा उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment