रेवांचल टाईम्स - वन अमला को जानकारी लगी कि एक जंगली जानवर मांद डेम के नाले में एक जंगली जानवर फसे होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा बीट गार्ड को दी गई , जानकारी लगते ही वन अमला हरकत आया और मौके पर बीट प्रभारी मांद पहुँच हेमंत विश्वकर्मा सुरक्षा श्रमिक मंगलू परते, लखन लाल मार्को एवं ग्राम मांद के मंगल पटेल ने रेस्क्यू कर डेम के नाले में फसे जंगली जानवर को सुरक्षित निकाला गया वही निकालने के बाद बताया गया कि यह जानवर सोन कुत्ता के नाम से जाना जाता है और नाले में लगी तार में फसा हुआ था जो कि वन अमले की सक्रियता से एक वन्य प्राणी को सुरक्षित निकाल कर उसकी जान बचाई गई।
No comments:
Post a Comment