पुलिस का क्या कहना है
खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटापेट फाल्या में जाम सिंह का परिवार रहता है. जाम सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है. जावर थाना प्रभारी शिवराम सिंह ने बताया कि श्याम सिंह की 3 लड़कियों ने घर के बाहर नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
थाना प्रभारी ने बताया कि लड़कियों के नाम सोनू, सावित्री और ललिता है. मृतकों में शामिल दो लड़कियां खंडवा के एसएन कॉलेज में पढ़ाई करती थीं. प्राथमिक जांच के दौरान फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा. प्रथम दृष्टया पूरा मामला आत्महत्या का ही है.
लड़कियों को गायब देख कर चौक गई मां
पुलिस के मुताबिक सोनू, सावित्री और ललिता अलग कमरे में सोती थीं, जबकि उनकी मां हरली बाई अलग कमरे में सोई हुई थीं. जब रात में उनकी मां की नींद खुली तो तीनों लड़की कमरे में नहीं थीं. इसके बाद जब उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो कुंडी बाहर से लगी हुई थी. हरली बाई ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया. उन्होंने घर से बाहर निकलकर देखा तो घर के सामने स्थित नीम के पेड़ पर तीनों लड़कियां लटकी हुई थीं.
No comments:
Post a Comment