ग्राम पंचायत कारंजा के लापरवाही से साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणजनो को पहुंचने में हो रही है परेशानी दुकान लगाने दुकानदारो को भी बहुत समस्या का करना पड़ रहा है सामना- लक्की फुन्डे
रेवांचल टाईम्स - लांजी तहसील के अंतर्गत आने वाली में शनिवार के दिन साप्ताहिक बाजार लगता है एवं बाजार में आसपास के ग्रामीण जन अपने सप्ताह भर के सामग्री खरीदने के लिए बाजार पहुंचते हैं किंतु कारंजा के आसपास के जो रोड है वह कीचड़ से लदी हुई है जहा बाजार लगता वहा भी बोहोत कीचड़ है जिसके कारण ग्रामीणों को बाजार पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है दुकानदारों को भी दुकान लगाने में बोहोत परेशानी का समाना करना पड़ रहा इस संबंध में लकी फुडे द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि जहां पर साप्ताहिक बाजार लगता है वहां की सड़क की दुर्दशा बहुत ही खराब है बाजार वाली जगह भी पूरी तरह कीचड़ से भरी है जगह जगह पानी भरा है जिसके कारण ग्रामीणों को यह समझ में नहीं आता कि कहां पर कौन सी दुकान लगी हुई है आसपास के ग्राम से ग्रामीण जन आते हैं किंतु उन्हें भारी परेशानी हो रही है इस संबंध में लकी फूडे द्वारा ग्राम पंचायत को बार-बार सूचना देने पर भी सड़क निर्माण का कार्य नहीं करवाया गया और बाजार में उचित व्यवस्था नही है जिसके कारण कारंजा के आसपास के गांव से आने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है इनके द्वारा यह भी बताया गया कि कारंजा साप्ताहिक बाजार से पंचायत को बहुत बड़ी आमदनी होती है मगर पंचायत के द्वारा सड़क निर्माण के ऊपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और बाजार में भी काफी गंदगी है कीचड़ है जिसका पंचायत ध्यान नही दे रही इस संबंध में ग्राम के ही युवा समाज सेवी लोकेश फुन्डे के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गई है किंतु शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment