रेवांचल टाईम्स - आज दिनांक 29 जुलाई 2022 को वन परिक्षेत्र किरणापुर अंतर्गत गोपालपुर बीट के कक्ष क्रमांक 719 के जंगल में वन क्षेत्र में अतिक्रमण की नियत से स्थानीय लोगों के द्वारा अस्थाई झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था जिसको तत्काल टीम का गठन करके मौके से बेदखली की कार्रवाई की गई | अतिक्रमणकारियों के द्वारा जंगल में खेत बनाकर रोपित की गई धान में पौधे लगाकर धान की फसल को मवेशियों के लिए खुला छोड़ दिया गया और झोपड़ी बनाने में प्रयुक्त बल्ली की जब्ती की गई और वन भूमि से बेदखल किया गया |
उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र किरनापुर का समस्त वन अमला एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा |
No comments:
Post a Comment