मण्डला 20 जुलाई 2022
’कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत 15 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक ’जन-अभियान’ के रूप में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के पात्र
नागरिकों को कोविड-19 टीके का ’प्रिकॉशन डोज’ निःशुल्क दिया जाना है। ’कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव’ का शुभारम्भ 21 जुलाई 2022 को किया जायेगा।
18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के ऐसे समस्त नागरिक जिन्होंने
कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज उपरांत 6 माह की अवधि पूर्ण कर ली है, वे सभी नागरिक कोविड-19 वैक्सीन की ’प्रिकॉशन डोज’ हेतु पात्र होंगे। जिन हितग्राहियों को जिस वैक्सीन का द्वितीय डोज दिया गया
है प्रिकॉशन डोज के रूप में भी वही वैक्सीन दी जाये अर्थात कोवीशील्ड से टीकाकृत
हितग्राहियों को कोवीशील्ड तथा कोवैक्सीन से टीकाकृत हितग्राहियों को कोवैक्सीन दी
जाये। जिले की प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था पर कोविड-19 टीकाकरण सत्र प्रतिदिन आयोजित किये जायें। नियमित टीकाकरण के सत्र मंगलवार
एवं शुक्रवार को यथावत् आयोजित किये जायेंगे। ’कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव’ के दौरान 27 जुलाई, 3 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त,
14 सितंबर एवं 28 सितंबर 2022 को जन भागीदारी द्वारा वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित किये
जायेंगे। विशेष कार्यस्थलों तथा स्कूलों एवं कॉलेजों में प्रिकॉशन डोज हेतु विशेष
टीकाकरण केम्प का आयोजन करें। केम्पस में टीकाकृत नागरिकों को कोविन पोर्टल आधारित
टीकाकरण का प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से प्रदान किये जायें। प्रिकॉशन डोज के सत्र
आयोजन हेतु कमकपबंजमक अंबबपदंजवत एवं अमतपपिमत को आवश्यक प्रशिक्षण उपरांत अगले 75 दिनों तक जन-अभियान के रूप में ड्यूटीरत करें।
No comments:
Post a Comment