रेवांचल टाइम्स - जिला मुख्यालय के सिद्ध पीठ श्री मठ मन्दिर से आगामी 1अगस्त को विशाल भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मठ महाकाल समिति,महिला समिति एवं मठ महाकाल फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में दिनांक 1 अगस्त 2022 दिन सोमवार को प्रातः 7 बजे मठ मन्दिर से भव्य कावड़ यात्रा आंरभ होगी।मठ मंदिर से पैदल प्रारंभ होने वाली यह कांवड़ यात्रा गणेश चौक होते हुए छिंदवाड़ा रोड ग्राम बम्होडी से वैनगंगा घाट लखनवाड़ा तट पहुचेगी। वैनगंगा लखनवाडा घाट पहुंचने के बाद यहाँ से कावड़ यात्री मां वैनगंगा का पवित्र जल लेकर पुनः पैदल चलते हुए मठ मन्दिर पहुंचेंगे। जहां पवित्र पावन मां वैनगंगा के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा।आयोजन समिति ने सभी नागरिकों विभिन्न समितियों तथा सनातन धर्मियों से 1 अगस्त 2022 को कावड़ यात्रा में अधिक से अधिक शामिल होकर पुण्य लाभ कमाने का अनुरोध किया
No comments:
Post a Comment