मण्डला 1 जून 2022
राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों की बैठक में
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि त्रिस्तरीय
पंचायत आम निर्वाचन की दृष्टि से सभी प्रशासनिक तैयारियां समय रहते पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि राजस्व तथा पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर पूरी
गंभीरता के साथ संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का चिन्हांकन करें।
बारिश को ध्यान में रखते हुए रूट चार्ट जल्द से जल्द फाइनल कर प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत सभी शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं ,जल्द से जल्द सभी शस्त्र जमा कराएं। इसी प्रकार संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत
कार्यवाही करें। श्रीमती सिंह ने शराब की अवैध बिक्री, परिवहन तथा
भंडारण पर भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संपन्न
हुई इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र कवर, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नगर निरीक्षक आदि सम्मिलित रहे।
No comments:
Post a Comment