मण्डला 3 जून 2022
नेहरू युवा केंद्र मंडला (युवा कार्यक्रम एवं
खेल मंत्रालय भारत सरकार ) के तत्वावधान में
आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत विश्व सायकल दिवस के अवसर पर
ग्राम पदमी ब्लॉक मंडला, ग्राम दाढ़ी ब्लॉक मवई, ग्राम निवारी ब्लॉक नैनपुर सहित सभी ब्लॉक में पर्यावरण संरक्षण ,फिटनेस, जन जागरूकता, पेट्रोल और डीजल
पर न्यूनतम निर्भरता व मतदाता जागरूकता विषय आधारित सायकल रैली निकली गई। शुभारम्भ
अवसर पर दीपक नंदा सहायक सचिव पदमी, संजीत ठाकुर
दाढ़ी, प्रकाश यादव, श्री रोहित
धुर्वे, नर्मदा पटेल, मदन उइके, सावित्री धुर्वे, शिवकुमार धुर्वे, सोहित जंघेला नैनपुर की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर युवाओं के प्रेरणा
स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर रैली का
शुभारम्भ किया गया। पूरा कार्यक्रम की सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा अधिकारी
नेहरू युवा केंद्र मंडला के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता व अन्य विषयों
पर सरगर्भित उदबोधन दिया गया। इसी प्रकार जिले के समस्त विकासखंण्डो में भी समस्त
एन वाय व्ही स्वयंसेवकों के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता सायकल रैली का आयोजन किया
गया। यह कार्यक्रम निरंतर 10 जून 2022 तक संचालित रहेगा। जिसमे मतदाता जागरूकता प्रमुख विषय
होगा। कार्यक्रम क़ो सफल बनाने में कु निशा जंघेला नैनपुर,
कु.
पूजा रजक, नीतीश मरकाम, शिवम ठाकुर
मंडला, श्री मनोज पूसाम दलअ मोहगांव, श्री राहुल
ठाकुर व राहुल रतन दलअ मवई सहित आजाद हिन्द नवयुवक युवाओं युवा मंडल पदमी, धमाका युवा मंडल दाढ़ी व अन्य युवा मंडलों के सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment