मण्डला 8 जून 2022
कलेक्टर
एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में मतदानकर्मी के
रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया संपन्न हुई। एनआईसी कक्ष में संपन्न हुई इस प्रक्रिया
में पी-0, पी-1, पी-2, पी-3 कर्मियों का रेंडमाईजेशन कर दल बनाया गया। एडीएम एवं उप
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गठित दल का जिला स्तरीय प्रशिक्षण 10, 11 एवं 12 जून को निर्मला स्कूल तथा
भारतज्योति स्कूल में आयोजित किया गया है।
No comments:
Post a Comment