मण्डला 8 जून 2022
कलेक्टर
एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने मंडला जनपद के अंतर्गत पेटेगांव के
मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में
शत-प्रतिशत बिजली कनेक्शन किया जाए। उन्होंने सीईओ जनपद एवं एसडीएम मंडला को
निर्देशित किया कि मंडला जनपद के सभी मतदान केंद्रों में आगामी 3 दिनों में शत-प्रतिशत बिजली कनेक्शन कराएं। कलेक्टर ने मतदान केंद्र के
निरीक्षण के दौरान केंद्र की साफ-सफाई एवं पानी आदि व्यवस्था के संबंध में जानकारी
लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसडीएम एवं एसडीओपी मंडला को निर्देशित
किया कि मंडला जनपद के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करें तथा टीम बनाकर
केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लें। उन्होंने 20 जून तक मंडला जनपद के सभी मतदान केंद्रों की तैयारियों से संबंधित अंतिम
रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम मीना मसराम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विजय तेकाम, ईईपीआईयू श्री पटले, ईईआरईएस श्री धुर्वे, एसडीओपी मंडला अश्विनी कुमार, एसडीएम मंडला पुष्पेन्द्र
अहके, डीपीसी श्री ठाकुर, टीआई कोतवाली श्री धुर्वे, सीईओ जनपद मंडला, तहसीलदार मंडला एवं संबंधित उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment