रेवांचल टाईम्स - आप कितने भी बडे हार्ट वर्कर जमीनी पकड क्यो न हो ,जब तक आप मे चाटूकारिता लल्लो चप्पो करना नही आयेगा ,आपके ऊपर बैठे आका आपसे प्रसन्न नही होगे,तब तक आपको टीकिट क्या संगठन का छोटा सा पद भी नही मिलेगा
इसके लिये आपको मुकाम पाने के लिये चाटूकारिता करना ही पढेगा ,जमीनी हार्ट वर्कर बोल कर आप टीकिट या संगठन का पद नही पा सकते ,आज भी छिन्दवाड़ा मे लोग स्वाभीमान की राजनिती करते है ,जिसके कारण पिछडते जाते है ,ऊपर बैठे लोग ऊचे उठते जाते है,
आज राजनिती का परिद्रश्य बदल रहा है कल तक आप जिसके बुलाने पर खडे हो जाते थे ,आपने टीकिट क्या मांगी सबसे बडे दुश्मन दिखने लगते है,पार्टि छोडी तो वही लोग तुमको गद्दार कहने से नही चुकते ,धीरे धीरे राजनिती समाजो का पतन का कारण बनते जा रही है ,
मतदाताओ को अपने हक लिये सोच समझ कर मतदान करना चाहिये,तत्कालिक सुख दारू पैसा कंबल के चक्कर मे अपने आप को नही बेचना चाहिये।
No comments:
Post a Comment