सोमवार के उपाय: इन 5 उपायों को करने से नहीं होगी धन-सम्पत्ति की कमी, मिलेगा भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, June 20, 2022

सोमवार के उपाय: इन 5 उपायों को करने से नहीं होगी धन-सम्पत्ति की कमी, मिलेगा भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद


रेवांचल टाईम्स: हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है और पंचांग के अनुसार आज यानि 20 जून को सोमवार है. आज के दिन भगवान भोलेनाथ का पूजन किया जाता है. (Somwar Ke Din Kare Ye Kam) सोमवार के दिन लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत-उपवास करते हैं, साथ ही शिवलिंग पर दूध व गंगाजल चढ़ाते हैं. मान्यता है कि दिया कोई सच्चे मन और श्रृद्धा भाव से सोमवार का व्रत करते हैं तो (Lord Bholenath) भगवान भोलेनाथ आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे. धन-धान्य की सम्पत्ति और बरकत के लिए सोमवार के दिन कुछ विशेष उपाय भी किए जाते हैं.

सोमवार के दिन करें 5 उपाय

  1. सोमवार के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव का पूजन करें. पूजा के दौरान शिव जी जल चढ़ाएं और उसमें गंगाजल जरूर मिलाएं. साथ ही भगवान शिव के सामने घी का दीपक जलाएं और उन्हें चंदन का टीका लगाएं.
  2. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते समय शिव चालीसा और शिवाष्टक का पाठ अवश्य करना चाहिए. इससे भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर जातक की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं.
  3. जिन लोगों के दांपत्य जीवन या विवाह में बाधाएं आ रही हैं उन्हें सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर गौरी शंकर रुद्राक्ष चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से धन की भी बरसात होती है.
  4. सोमवार के दिन बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाएं और अपनी मन ही मन अपनी मनोकामना बोलें, इसके बाद बेलपत्र को शिवलिंग पर अर्पित कर दें. इसे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी और घर में माता लक्ष्मी का वास होगा.
  5. सोमवार के दिन पूजा करते समय ओम नम: शिवाय: का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से घर में धन की बरसात होगी साथ ही व्यवसाय में भी वृद्धि होगी.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक व सामाजिक आस्थाओं पर आधारित है.


रेवांचल टाईम्स  इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.

No comments:

Post a Comment