रेवांचल टाइम्स - मण्डला ट्राइवल गोंडवाना अधिकारी कर्मचारी संघ म.प्र.जिलाध्यक्ष राधेलाल नरेटी ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी अपने जन्मदिवस पर अमरूद पौधे का पौधारोपण कर खिरनी,आँवला,जामुन,नीम,पीपल,मोलश्री,आम,अन्यादि पौधो का रोपण किया हैं,जो आज वृक्षों का रुप धारण कर लिए है । मानव जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरूरत है जल,जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं विकास के मौदूजा मॉडल की विफलता यह कि जीवन के इन तीनों ही आधारों को प्रदूषण ने लील लिया है यही वजह है आज देश की आबादी का बड़ा हिस्सा स्वच्छ व सुरक्षित पानी, शौचालय और शुद्ध हवा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित हैं पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है इस दिशा में समाज और सरकार को स्वच्छता और वृक्षारोपण को एक जनान्दोलन बनाने की तरफ सोचना होगा जिसके लिए समाज की सहभागिता होनी पहली और आवश्यक शर्त हैं समय रहते हमने अपनी इस मानवीय भूल को यदि नहीं स्वीकारा और अपने जीवन व्यवहार को नहीं सुधारा तो पृथ्वी का जीवन अस्तित्व ही संकट में पड़ जाएगा इसलिए जरूरी है कि समय रहते खुले वनों की सघनता को बढ़ाए जहां संभव हो वहां-वहां हरित-गलियारों का विस्तार करें समाज और सरकार को मिलकर वृक्षारोपण संस्कृति का विकास करना होगा, जिसके फायदे कई स्तरों पर समाज को मिलेंगे इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे वहीं जंगलों का विस्तार प्राणावायु के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि का भी संबल बनेगा गरीबी, कुपोषण और स्वास्थ्य की समस्याएं हमें परेशान कर रही हैं पर्यावरण की समस्या का दायरा अत्यंत व्यापक है और स्वास्थ्य से इसका सीधा संबंध है अंकुर अभियान के तहत वायुदूत पर अपलोड भी किया गया नागरिकों से अपील हैं कि अपने जीवन में पौधारोपण अवश्य करें
Thursday, June 16, 2022

पौधारोपण कर मनाया जन्म दिवस जिला अध्यक्ष
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment