मण्डला 20 जून 2022
योजना भवन में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मेडीकल कॉलेज
के निर्माण के संबंध में बैठक ली। बैठक में मेडीकल कॉलेज के निर्माण संबंधी मास्टर
प्लान पर विस्तृत चर्चा हुई। कलेक्टर ने मेडीकल कॉलेज के लिए पहुंचमार्ग, प्रमुख मार्गों से संपर्क, निर्माण सामग्री पहुंचाने तथा
अप्रोच रोड के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने कहा कि मेडीकल कॉलेज निर्माण के संबंध में अलग-अलग विभागों के निर्धारित
दायित्वों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी शासन स्तर से भी समन्वय बनाएं। बैठक में
मेडीकल कॉलेज के नक्शे के अनुसार कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक में एडीएम मीना
मसराम, जिला
पंचायत सीईओ रानी बाटड, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधि, जीएम, आर्किटेक्ट
श्री बंसल, जल
आयोग के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment