मण्डला 20 जून 2022
21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संबंध में
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी निर्देशानुसार जिला, निकाय, जनपद एवं वि०ख० स्तर पर उक्त योग
दिवस का आयोजन किया जाना है। इसी तारतम्य में जिला स्तर पर इनडोर स्टेडियम में योग
दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए जिला स्तर पर समिति गठित की गई है जिसमें अपर
कलेक्टर, अति.मुं.कार्य.
अधिकारी जिला पंचायत मण्डला, सहा0
आयुक्त आदिमजनजाति कार्य विभाग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मण्डला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, जिला खेल अधिकारी, डीपीसी एवं एपीसी सर्व शिक्षा
अभियान, जिला
शिक्षा अधिकारी एवं श्री मुकेश पाण्डे हैं। यह समिति कार्यक्रम स्थल पर समस्त
आवश्यक तैयारियां जैसे- मंच, टेन्ट, गद्दे, मेट, पेयजल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगी तथा
कार्यक्रम स्थल पर एकसाथ लगभग 1000 लोगों के साथ योगासन करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पतंजलि एवं
अन्य एनजीओ तथा शिक्षा व खेल विभाग से जुड़े प्रशिक्षकों के माध्यम से योगासन का
प्रदर्शन कराए जाने की व्यवस्था की जाये। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा अधिक से
अधिक बच्चों को कार्यक्रम से संयोजित किया जाये तथा कार्यक्रम में एकरूपता हेतु
कलर कोड भी निर्धारित किया जाये। समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारियों द्वारा सतत्
रूप से अपने निकायों में पर्याप्त एनांउसमेंट कराते हुए उक्त योग दिवस कार्यक्रम
हेतु बड़ी संख्या में आम नागरिकों को कार्यक्रम में शामिल हेतु आमंत्रित करें। सभी
निकायों द्वारा उक्त कार्यक्रम पार्क, सार्वजनिक स्थलों, नर्मदा तटों पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिला
एवं वि0ख0 स्तरीय कार्यक्रम हेतु निर्धारित
मिनिट-टू-मिनिट कार्यक्रम के अनुरूप कार्यक्रम संपादित किया जायेगा। साथ ही
कार्यक्रम के दौरान प्रसारण हेतु एलईडी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये, सभी कार्यक्रम स्थलों पर प्रसारित
कार्यक्रम को देखने, सुनने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिले की सभी 490 पंचायतों में योग दिवस का आयोजन
किया जाना है। इस हेतु मु०कार्यअधिकारी जिला पंचायत समस्त मु०कार्य0अधि0 जनपदों के साथ सामंजस्य स्थापित कर उक्त कार्यक्रम
का सफल आयोजन सुनिश्चित कराएंगी। जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान एवं
एसीटीडब्लू यह सुनिश्चित करेंगे कि शासन के निर्देशानुसार सभी शालाओं में योगासन
का कार्यक्रम आयोजित किया जाये।
जिला आयुष अधिकारी एवं अति० मुख्य कार्य0 अधिकारी जिला पंचायत एवं
मु०कार्य० अधिकारी जनपद बिछिया आपस में सामंजस्य स्थापित कर रामनगर में उक्त योग
दिवस कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तरीय एवं वि०ख० स्तरीय
कार्यक्रम में एसईएनएसई के अन्तर्गत प्रातः 8:30 से 9 बजे के बीच में ग्रामीण क्षेत्र
में पंचायत स्तर पर दौड़ का आयोजन किया जाये। साथ ही 9 बजे सभी मतदान केन्द्रों के पास
मतदान हेतु शपथ का आयोजन भी किया जाये। सभी संबंधित अधिकारीगण एवं आयोजनकर्ता
वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान प्रभावशील आचार संहिता का
भलिभांति अनुसरण करेंगे साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Post a Comment