रेवांचल टाइम्स - प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के लोकव्यापीकरण एवं कक्षा 1 से 12 तक शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का विद्यालय में प्रवेश और गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के उददेश्य से शासन के निर्देशानुसार 17 जून 2022 सभी विद्यालयों में स्कूलचलेहम प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।
कलेक्टर सह-जिला मिशन संचालक डॉ राहुल हरिदास फटिंग भी जिला मुख्यालय के शासकीय महात्मा गांधी हाईस्कूल सिवनी के प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कक्षा 1 में नव-प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर प्रवेश दिलाया तथा उपस्थित छात्र/छात्राओं को पाठय-पुस्तक वितरित की। कलेक्टर डॉ फटिंग ने नवप्रवेशीय छात्र/छात्राओं की नियमित रूपसे शाला में आने की बात कही, साथ ही शिक्षकों से जून माह में विद्यार्थियों के प्रवेश एवं विभिन्न योजना अंतर्गत प्रात्रता का निर्धारण एवं सत्र की अन्य प्रारंभिक तैयारियाँ पूर्ण करने के साथ विद्यार्थियों में विज्ञान, गणित एवं भाषा की कठिन अवधारणाओं का अभ्यास कराने के निर्देश दिए, जिससे कि पाठयक्रमानुसार पढाई में कोई कठिनाई ना हो एवं छात्रों में अध्ययन-अध्यापन में निरंतरता बनी रहे। साथ ही कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले बच्चों को शाला में नामांकित किया जावे एवं शाला से बाहर बच्चों का चिन्हांकन किया जाकर शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ा जाए। इस अवसर पर विशेष भोज (मध्यान्ह भोजन) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री जी.एस. बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक सिवनी, प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल महात्मागांधी एवं शिक्षक स्टाफ की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment