बड़ी विडंबना... 6-7 सालो के बाद भी नगरपालिका द्वारा मोहल्ले मे पानी निकासी व्यवस्था नही करा सकी...आख़िर ये कैसे विकास - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, June 18, 2022

बड़ी विडंबना... 6-7 सालो के बाद भी नगरपालिका द्वारा मोहल्ले मे पानी निकासी व्यवस्था नही करा सकी...आख़िर ये कैसे विकास




रेवांचल टाईम्स डेस्क - आदिवासी बाहुल्य मण्डला जिला में बरसात के पहले ही व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी कि की बरसात की नगर पालिका ने लोगो के लिए सुरक्षा व्यवस्था में क्या क्या तैयारी कर रखी है और प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नाली नालो की मरम्मत ओर सफाई केसी हुई है वर्तमान में हुई क्षणिक वर्षा ने पोल खोल कर रख दी

           वही मुख्यालय के सुभाष वार्ड दुर्गा मंदिर के सामने वाली रोड़ पर विगत 6-7 बर्षों से बारिश के समय पूरी सड़क तालाब मे तब्दील हो जाती है। जिससे आने-जाने वालों को परेशानी तो होती ही, वहीं यहां के घरों मे नाली का गंदा पानी घुस जाता है। कुछ घंटों बाद जब नाली का पानी निकलता है तो पूरे रोड़ मे नाली की गंदगी पूरे रोड़ पर फैल जाती है जिससे मोहल्ले मे सड़न और बदबू फैलने से मोहल्ले वालो को घातक सिद्ध हो सकती है। हजारों बार संबंधित विभाग नगर पालिका को जानकारी देने के बाद भी 6-7 बर्षों मे भी ध्यान नही दिया गया। और आज तक यह समस्या का हल नही किया जा सका, जिससे ऐसा लग रहा की जबादार बैठे तमासा देख रहे है। और लाखों करोड़ों से किये कार्य आज देखे जा रहे है कि नगर पालिका बरसात आने के पहले कैसे तैयार है।

No comments:

Post a Comment