रेवांचल टाईम्स डेस्क - आदिवासी बाहुल्य मण्डला जिला में बरसात के पहले ही व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी कि की बरसात की नगर पालिका ने लोगो के लिए सुरक्षा व्यवस्था में क्या क्या तैयारी कर रखी है और प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नाली नालो की मरम्मत ओर सफाई केसी हुई है वर्तमान में हुई क्षणिक वर्षा ने पोल खोल कर रख दी
वही मुख्यालय के सुभाष वार्ड दुर्गा मंदिर के सामने वाली रोड़ पर विगत 6-7 बर्षों से बारिश के समय पूरी सड़क तालाब मे तब्दील हो जाती है। जिससे आने-जाने वालों को परेशानी तो होती ही, वहीं यहां के घरों मे नाली का गंदा पानी घुस जाता है। कुछ घंटों बाद जब नाली का पानी निकलता है तो पूरे रोड़ मे नाली की गंदगी पूरे रोड़ पर फैल जाती है जिससे मोहल्ले मे सड़न और बदबू फैलने से मोहल्ले वालो को घातक सिद्ध हो सकती है। हजारों बार संबंधित विभाग नगर पालिका को जानकारी देने के बाद भी 6-7 बर्षों मे भी ध्यान नही दिया गया। और आज तक यह समस्या का हल नही किया जा सका, जिससे ऐसा लग रहा की जबादार बैठे तमासा देख रहे है। और लाखों करोड़ों से किये कार्य आज देखे जा रहे है कि नगर पालिका बरसात आने के पहले कैसे तैयार है।
No comments:
Post a Comment