पैग़ंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु मुस्लिम समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, June 11, 2022

पैग़ंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु मुस्लिम समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन



रेवांचल टाइम्स -- नैनपुर नमाज जुम्मा अंजुमन इस्लामिया जामा मस्जिद नैनपुर की जमात की जानिब से एसडीएम महोदया नैनपुर के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अभी कुछ समय पूर्व बीजेपी की स्पोक पर्सन नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की थी एवं दिल्ली बीजेपी के नेता नवीन कुमार जिंदल ने ट्वीट कर अपमानजनक शब्दों के साथ पैगंबर इस्लाम की गुस्ताखी की थी इसी के विरोध में आज नैनपुर व अतराफ से एक बड़ी तादाद में मुस्लिम बंधुओं ने इकट्ठा होकर ज्ञापन के माध्यम से विरोध दर्ज कराया । आवेदन में कहा गया कि नूपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल ने निंदनीय कृत्य कर देश व दुनिया के मुसलमानों के दिलों को ठेस पहुंचाई है इस कृत्य की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं एवं इनका सिर्फ पार्टी से निलंबन ही काफी नहीं बल्कि आईपीसी की धारा 153 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर इन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हम भारत सरकार को यह बता देना चाहते हैं नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल पर उचित संवैधानिक कार्यवाही न होने की स्थिति में प्यारे आका की मोहब्बत में मुसलमान का बच्चा-बच्चा सड़कों पर उतरेगा और प्रोटेस्ट किया जावेगा। मुस्लिम समुदाय ने आज इस आशय का एक ज्ञापन नैनपुर एसडीएम को सौंपा है

No comments:

Post a Comment