मण्डला 2 जून 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार पंचायत आम निर्वाचन-2022 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान दलों को मतदान
कार्य संपादित करने के लिए सामग्री वितरण स्थल से मतदान केन्द्र तक पहुंचाने एवं
मतदान पश्चात् वापसी स्थल तक आने की ओके रिपोर्ट भेजने, मतदान दिवस में
मतदान केन्द्रों में सतत् निगरानी रखने, मतदान की
समय-समय पर रिपोर्ट भेजने, मतदान केन्द्र में होने
वाली मतगणना की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, किसी आकस्मिक
घटना एवं बूथ केप्चरिंग आदि की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.) मण्डला एवं
संबंधित रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) को भेजने तथा अन्य समस्याओं का त्वरित निराकरण
सुनिश्चित कर सम्पूर्ण मतदान कार्य को निर्विवाद रूप से सम्पन्न कराने की
कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु जनपद पंचायत मोहगांव के लिए जोनल (सेक्टर) आफिसर
नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश के तहत ग्राम पंचायत कौआडोगरी, बिलगडा एवं धनगांव के लिए डीपीसी बीपी ठाकुर, ग्राम पंचायत
सुडगांव, उमरिया, सिंगारपुर तथा बडझर के
लिए सहा.संचालक देवेन्द्र कुमार बारस्कर, ग्राम पंचायत
चुभावल एवं खीसी के लिए परि. संचालक सलिल धगट, ग्राम पंचायत
मोहगांवमाल, मोहगांवरैयत, उमरडीह, रयगांव तथा देवगांव के लिए जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र नंदकिशोर वास्कले, ग्राम पंचायत खाल्हेंगिठौरी, खैरीमाल,चाबी, अण्डियामाल, करेगांव तथा ठेभा के लिए
बीईओं मवई एचएस परस्ते, ग्राम पंचायत गिठार, गिठार मलपहरी, झुरगींपोंडी, मुंगवानी,कुम्हर्रा तथा मलवाथर के लिए
अ.वि.अ.ग्रा..यां.सेवा हमिद कुरैशी, ग्राम पंचायत
बोडा़सिल्ली, पीपरदर्रा पिपरिया रैयर. मचला तथा मुनू के
लिए अ.वि.अ.ग्रा.यां.सेवा आशीष वर्मा, ग्राम पंचायत
कुड़ोपानी निधानी, हर्राटीकुर तथा बिलगांव के लिए सहा.यंत्री
ग्रा.यां.सेवा श्रीकांत तिवारी, ग्राम पंचायत चंदवारा, पलेहरा तथा चौगान के लिए सहायक परियोजना समन्वयक केपी सैयाम जोनल ऑफिसर बनाये
गये है। उक्त आदेश में रिजर्व में वन क्षेत्रपाल हंसराज चौहान, वन क्षे़त्रपाल दारासिंह बघेल, वन क्षेत्रपाल जेडी खरे, वन क्षेत्रपाल ऋषि तिवारी तथा वन क्षेत्रपाल सीएल झारिया शामिल है।
No comments:
Post a Comment