लिवर को हेल्दी रखने के लिए रोजाना पिएं लस्सी, मिलेंगे ये गजब के फायदे - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, June 15, 2022

लिवर को हेल्दी रखने के लिए रोजाना पिएं लस्सी, मिलेंगे ये गजब के फायदे



रेवांचल टाईम्स:डेयरी प्रोडक्ट्स हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसमें दूध, दही, पनीर और घी शामिल है. वहीं अगर बात की जाए दही की तो इसे कई तरीकों से लिया जा सकता है. कुछ लोग सिंपल दही खाते हैं तो कुछ लोग छाछ या लस्सी के रूप में पीना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि लस्सी आपके लिवर को हेल्दी रखने का काम करती है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि लस्सी आपके लिवर के लिए किस तरह से फायदेमंद है?

लस्सी में पोषक तत्व
लस्सी में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, विटामिन ए, विटामिन सी और फोलिक एसिड अधिक मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा लस्सी में कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम और जिंक भी होता है. ये सभी पोषक तत्व सेहत के लाभकारी होते हैं.

लिवर को हेल्दी रखने के लिए लस्सी के फायदेलिवर के लिए लस्सी काफी फायदेमंद होती है क्योंकि इसमें मौजूद पोषक तत्व लिवर को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. बता दें कि दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लीवर डीजीज के खिलाफ काम करता है.
लस्सी वजन घटाने में मदद करता है. इसलिए यह लिवर हेल्थ और पूरी हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकता है.
लस्सी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं. ये स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं.
लस्सी में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है. इसलिए लस्सी पीने से तुरंत एनर्जी मिलती है.
लस्सी वजन कम करने में मदद कर सकती है. लस्सी में प्रोबायोटिक्स होते हैं जो पेट की चर्बी को कम करने में मदद कर सकते हैं.
लस्सी का रोजाना सेवन करने से आपका पेट ठंडा रहता है और आप पेट से जुड़ी समस्याओं से बच सकते हैं.

No comments:

Post a Comment