इलायची के नाम गुटखा और सोडा वाटर के नाम पर शराब नहीं बेच पाएंगी कंपनियां, सरकार ने जारी की गाइडलाइन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, June 11, 2022

इलायची के नाम गुटखा और सोडा वाटर के नाम पर शराब नहीं बेच पाएंगी कंपनियां, सरकार ने जारी की गाइडलाइन



रेवांचल टाइम्स:टीवी और फिल्मों में ऐसे कई विज्ञापन हमें देखने को मिलते हैं जो कि भ्रामक होते हैं। जैसे कि बेचा तो गुटखा जाता है परंतु विज्ञापन में इलायची दर्शाया जाता है, वहीं शराब को सोडा वाटर कहा जाता है। कभी दो मिनट में रंग गोरा होने का विज्ञापन होता है। अब ऐसे विज्ञापन कंपनियां नहीं कर पाएगी। इसके लिए सरकार ने नई गाइड लाइन जारी की है। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार विज्ञापन में पारदर्शिता आवश्यक होगी।


वास्तव में विज्ञापन का मकसद दर्शकों यानी ग्राहकों को लुभाना होता है लेकिन वह उस पल भ्रामक बन जाता है जब सच्चाई की सीमा से बाहर निकलकर वह खोखले वादे और दावों की परत ओढ़ लेता है। सरकार ने अब ऐसे भ्रामक विज्ञापनों को रोकने का मन बना लिया है। पहले भी एक, दो मामले उठते रहे हैं और लोगों की नाराजगी सामने आने के बाद ऐक्शन लिए गए लेकिन अब सरकार ने भ्रामक विज्ञापनों को रोकने के लिए नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।
Report By Arti Lodhi-

No comments:

Post a Comment