पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत हुआ फरार...... इतनी सारी धाराओं का आरोपी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, June 11, 2022

पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत हुआ फरार...... इतनी सारी धाराओं का आरोपी



ग्वालियर : यूनिवर्सिटी थाना से दुष्कर्म, अपहरण और पोस्को एक्ट का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सके। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग इलाकों में टीमें भी भेजी गई है।

शौच के बहाने भागा आरोपी

दरअसल धर्मवीर नाम के युवक पर यूनिवर्सिटी थाना इलाके की एक नाबालिग लड़की ने अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस उसे कल शाम को ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार करके लाई थी। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाना था। उसके पहले ही अलसुबह वह फरार हो गया। बताया जा रहा है कि घटनाक्रम सुबह चार बजे के आसपास का है। इस दौरान थाने में तैनात पुलिस कर्मियों की नींद लग गई और वह मौका देखकर फरार हो गया।

ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों की संदिग्धता पर संदेह

हालांकि घटना को लेकर SP अमित सांघी का कहना है कि आरोपी शौच के बहाने फरार हुआ है। इस दौरान जिन सिपाहियों की ड्यूटी थी, उनकी भूमिका की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित अन्य संभावित ठिकानों पर पुलिस पार्टियां रवाना की गई है और जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment