नैनपुर क्षेत्र में देखी गई निर्वाचन की तैयारियां - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, June 17, 2022

नैनपुर क्षेत्र में देखी गई निर्वाचन की तैयारियां

मण्डला 17 जून 2022

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ नैनपुर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने नैनपुर क्षेत्र में निर्वाचन के संबंध में चल रही तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। कलेक्टर ने सामुदायिक भवन, मंगल भवन, एसएसटी कन्या छात्रावास, उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय, रेलवे का सामुदायिक भवन, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल तथा कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों में निर्वाचन से संबंधित सभी जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान कर्मियों के लिए रुकने, पीने के पानी, भोजन आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने महिला छात्रावासों में महिला कर्मियों के रुकने की आवश्यक व्यवस्था करें। साथ ही मतदान कर्मियों के आने जाने के लिए बस की व्यवस्था करें एवं प्रत्येक बस पर प्रभारी नियुक्त करें। कलेक्टर ने पुलिस कर्मियों के रुकने की व्यवस्था बीआरसी भवन तथा हॉस्टल में करने के निर्देश दिए।







No comments:

Post a Comment