मण्डला 17 जून 2022
मंडला जिला में कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार 17 जून को समस्त विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाया गया। विकासखंड मंडला के एक
परिसर एक शाला के अंतर्गत संचालित एंकर शाला शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा में भी शंकर
सिंह मरावी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला की उपस्थिति में
शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कक्षा एक में प्रवेश योग्य
नौनिहालों के घर में जाकर उनका तिलक वंदन कर माला पहनाकर टॉफिया दी गई। उनके
पालकों का भी सम्मान किया गया। इसके पश्चात शाला के शिक्षकों ने पालकों के साथ नव
प्रवेशी छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय लाये। विद्यालय में एक समारोह आयोजित किया
गया जिसमें बच्चों को तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाए गए और उनकी आरती उतारी गई।
कार्यक्रम के दौरान श्री एसएस मरावी ने पालकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को
प्रतिदिन विद्यालय नियमित रूप से भेजें एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में
बताया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्राचार्य अखिलेश चंद्रोल द्वारा मुख्य अतिथि
श्री मरावी जी का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत
किया गया। कार्यक्रम के महत्व पर कृष्ण कुमार हरदहा ने विस्तार पूर्वक बताया।
शिक्षक राजकुमार सिंगौर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में
समस्त शिक्षकों,
शाला प्रबंधन समिति सहित पालकों का विशेष सहयोग प्राप्त
हुआ।
No comments:
Post a Comment