रेवांचल टाइम्स नैनपुर-- मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। जहां 30 मई से 6 मई तक प्रत्याशी अपने फॉर्म भरने में व्यस्त है वहीं प्रशासन भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान को बढ़ाने के लिए जन चेतना का कार्य कर रहा है। प्रशासन मतदान को बढ़ावा देने के लिए लगातार कई कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को जागरूक कर रहे हैं। जिससे मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। इसी तारतम्य आज जनपद पंचायत नैनपुर के द्वारा एक दीप दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद पंचायत नैनपुर, आजीविका मिशन, वन विभाग एवं महिला बाल विकास के कर्मचारियों द्वारा नैनपुर के चकोर नदी में दीप प्रज्वलित कर उन्हें नदी में छोड़ा गया। इस कार्यक्रम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का नगर में प्रयास किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत से रोहित कुमार धुर्वे,गणेश साहू, दिलीप सिंह धुर्वे,सुखमंन उइके, कुलदीप ठाकुर, विवेक चक्रवर्ती, दीप्ति ठाकुर,नंदिनी विश्वकर्मा, मालती यादव,मालती ठाकुर ज्योति विश्वकर्मा, ज्योत्सना यादव, कुसुम यादव, डालचंद नंदा, हेमंत ठाकुर, रविंद्र डेहरिया, विश्वनाथ जंघेला,सुषमा डेहरिया नूरजहां बेगम जनपद के तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। और लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की कि अधिक से अधिक मतदान करें।
नैनपुर से राजा विश्वकर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment