नैनपुर में फिर हुई लूट--वृद्ध महिला से एक लाख अट्ठाईस रुपये बैग छुड़ाकर भागे लुटेरे... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, June 17, 2022

नैनपुर में फिर हुई लूट--वृद्ध महिला से एक लाख अट्ठाईस रुपये बैग छुड़ाकर भागे लुटेरे...


 रेवांचल टाइम्स नैनपुर-- विगत दिनों हुई नैनपुर में लूट की घटना की चर्चा अभी शांत भी नहीं हुई थी। आज फिर नैनपुर में एक लूट की घटना से नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इस घटना से जाहिर होता कि अपराधियों के हौसले पूरी तरह से बुलंदियों में है। नैनपुर अब अपराधियो के निशाने पर है। यह आज की घटना से प्रतीत होता है। जानकारी के अनुसार सेंटल बैंक नैनपुर में आज 12 बजे वार्ड न 14 की उम्र दराज महिला मुनेला घोष 94 वर्ष जोकि पेंशनर हैं अपनी बेटी मोनिका डे के साथ सेंटल बैंक आई और पेशन निकाली और ऑटो से घर वापस हुई। जब घर के सामने ऑटो रुकी। तो पूरी रैकी करते हुए  ऑटो में मोटर साईकिल से उतर के एक युवक ने पीछे आकर बैग में झपटा मारा और बैग छीनकर वापस मोटर साईकिल में बैठ के जो उसका साथी मोटरसाइकिल चालू करके तैयार खड़ा था, बैठकर दोनों युवक भाग गए। यह घटना इतनी जल्दी में घटी की वृद्ध महिला और उनकी लड़की कुछ समझ पाते तब तक अपराधी वहां से भाग चुके थे। दोनों लुटेरे युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे जिनसे उनकी किसी भी प्रकार की पहचान नहीं हो पाई ।यह घटना जायसवाल हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी के पीछे सीमेंट रोड में घटी। लूट के बाद लुटेरो ने पुनः मेन रोड को चुना और मुख्य सड़क मार्ग पर आ गए और लेकिन किस दिशा में गए ये साफ नही हो पाया। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधियों को ढूंढने की कोशिश में लग गई। वही नगर में एवं बैंक में लगे कैमरे में पुलिस ने जांच करना चालू किया। वही नैनपुर पुलिस अपराधियों को ढूंढने की पूरी कोशिश व तलाश में लगी है। लूट मैं उपयोग की गई मोटरसाइकिल बिना नंबर की बताई गई है। वैसे पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है लेकिन  नैनपुर पुलिस पूरी मुस्तैदी से जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment