रेवांचल टाइम्स नैनपुर-- विगत दिनों हुई नैनपुर में लूट की घटना की चर्चा अभी शांत भी नहीं हुई थी। आज फिर नैनपुर में एक लूट की घटना से नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इस घटना से जाहिर होता कि अपराधियों के हौसले पूरी तरह से बुलंदियों में है। नैनपुर अब अपराधियो के निशाने पर है। यह आज की घटना से प्रतीत होता है। जानकारी के अनुसार सेंटल बैंक नैनपुर में आज 12 बजे वार्ड न 14 की उम्र दराज महिला मुनेला घोष 94 वर्ष जोकि पेंशनर हैं अपनी बेटी मोनिका डे के साथ सेंटल बैंक आई और पेशन निकाली और ऑटो से घर वापस हुई। जब घर के सामने ऑटो रुकी। तो पूरी रैकी करते हुए ऑटो में मोटर साईकिल से उतर के एक युवक ने पीछे आकर बैग में झपटा मारा और बैग छीनकर वापस मोटर साईकिल में बैठ के जो उसका साथी मोटरसाइकिल चालू करके तैयार खड़ा था, बैठकर दोनों युवक भाग गए। यह घटना इतनी जल्दी में घटी की वृद्ध महिला और उनकी लड़की कुछ समझ पाते तब तक अपराधी वहां से भाग चुके थे। दोनों लुटेरे युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे जिनसे उनकी किसी भी प्रकार की पहचान नहीं हो पाई ।यह घटना जायसवाल हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी के पीछे सीमेंट रोड में घटी। लूट के बाद लुटेरो ने पुनः मेन रोड को चुना और मुख्य सड़क मार्ग पर आ गए और लेकिन किस दिशा में गए ये साफ नही हो पाया। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधियों को ढूंढने की कोशिश में लग गई। वही नगर में एवं बैंक में लगे कैमरे में पुलिस ने जांच करना चालू किया। वही नैनपुर पुलिस अपराधियों को ढूंढने की पूरी कोशिश व तलाश में लगी है। लूट मैं उपयोग की गई मोटरसाइकिल बिना नंबर की बताई गई है। वैसे पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है लेकिन नैनपुर पुलिस पूरी मुस्तैदी से जांच में जुटी है।
Friday, June 17, 2022

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
नैनपुर में फिर हुई लूट--वृद्ध महिला से एक लाख अट्ठाईस रुपये बैग छुड़ाकर भागे लुटेरे...
नैनपुर में फिर हुई लूट--वृद्ध महिला से एक लाख अट्ठाईस रुपये बैग छुड़ाकर भागे लुटेरे...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment