रेवांचल टाइम्स नैनपुर -- अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के द्वारा 3 जून को व्यक्ति से 60000 की लूट की गई थी लूट के मामले में नैनपुर थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने रेवांचल टाइम्स को बताया कि प्रार्थी मन्नुलाल भांवरे पिता कुन्तूलाल भांवरे जाति मरार उम्र 55 साल निवासी मक्के थाना नैनपुर ने रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 3.6.2022 को सेंट्रल बैंक नैनपुर से अपने खाते से 60,000 / - रूपये निकालकर अपने पास तांत के थैले में रूपये एवं पासबुक, आधारकार्ड रखकर बाजार से एक पेंट की डिब्बी, दवाई खरीदकर उसी में रख कर बस स्टैण्ड होते हुए आ रहा था करीब 2 से सवा दो बजे रेस्ट हाउस के सामने शौचालय के पास हाथ में थैला रखकर पैदल जा रहा था तभी एक मोटर साइकिल में दो लड़के आये और एक तात के थैले में रखे कुल 60,000 / - रूपये,एक पेंट की डिब्बी, प्रार्थी की पासबुक, प्रार्थी का आधार कार्ड, दवाई हाथ में रखे थैले को छुड़ाकर निवारी तरफ भाग गये प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नैनपुर में अपराध क्र . 245/2022 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया । नैनपुर पुलिस के लिए एक चुनौती वाला कार्य था जो मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक मण्डला यशपाल सिंह राजपूत , अति . पुलिस अधीक्षक मण्डला गजेन्द्र सिंह कंवर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर के मार्गदर्शन में टीमों का गठन कर आरोपी एवं लूटे गये मशरूका की तलाश पतासाजी करने हेतु हरसंभव प्रयास किये गये दौरान बिवेचना के सेंट्रल बैंक नैनपुर एवं अन्य स्थानों के CCTV फूटेज खंगाले गये जो CCTV फूटेज में दो संदिग्ध लड़के मो.सा. में दिखाई दिये उक्त CCTV फुटेज लोगों को दिखाये गये तथा आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर मामुर किये मुखबिर ने उक्त दोनों आरोपीगण -मनजीत सिंह पिता मेघ सिंह ठाकुर जाति लोघी उम्र 28 वर्ष निवासी मुगदरा थाना बम्हनी जिला मण्डला 2- शिवम सिंह लोधी पिता छतर सिंह लोधी जाति लोधी उम्र 23 साल निवासी वार्ड न . 37 डिलोरा थाना कोतवाली सतना जिला सतना हाल मुकाम ग्राम मुगदरा थाना बम्हनी जिला मण्डला पहचान की जिस पर उक्त आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जूर्म करना स्वीकार किया आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक वाहन बजाज प्लेटिना मो.सा. क्र . MP20NU0921 किमत 50,000 / - रूपये व एक तांत के थैले में रखे लूटे गये कुल 60,000 / - रूपये , एक पेंट की डिब्बी , प्रार्थी की पासबुक , प्रार्थी का आधार कार्ड , दवाई जप्त किया गया है । जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है उक्त कार्यवाही निरीक्षक जनक सिंह रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक बलवंत सिंह तेकाम उपनिरी मानिक पटले महिला उपनिरी . निधी नेमा , सउनि . दुर्गा प्रसाद बिसेन , सउनि . राजेश सेवईवार , प्र . आर क्र 141 अजीत , आर . 78 दुर्गेश , आर . 550 पेयंत , आर . 18 कृष्ण कुमार , आर . 240 प्यार सिंह म.आर. 654 प्रतिभा मआर . 372 स्नेहलता एंव साईवर सेल मंडला से सूर्यचंद बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।
Thursday, June 9, 2022

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
nainpur
Top
60000 रुपये के लूट के अपराधी पुलिस की गिरफ्त में...
60000 रुपये के लूट के अपराधी पुलिस की गिरफ्त में...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# nainpur
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
nainpur,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment