मण्डला 17 जून 2022
सहायक खनिज अधिकारी ने बताया कि ग्राम करौंदी तहसील निवास में ठेकेदार मेसर्स
सोनभद्र कंस्ट्रक्शन कंपनी रीवा द्वारा शासकीय कार्य के लिए गिट्टी का उपयोग न
किया जाकर बेचे जाने की शिकायत प्राप्त होने पर जाँच में मिनी ट्रक क्रमाक एमपी 51 जी 1397 को जब्त कर 61 हजार 800 रूपए अर्थदण्ड आरोपित किया गया। 14 जून 2022 को जाँच निर्धारित अनुमतियों के बर्गेर केशर संचालन पर कंपनी द्वारा चलाये जा
रहे केशर को सील किया गया एवं कंपनी के विरूद्ध 3118 घ०मी० गिट्टी के अवैध भण्डारण पर 1 करोड़ 12 लाख 25 हजार 800 रूपए अर्थदण्ड किये जाने
हेतु अपर कलेक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्यवाही में
तहसीलदार निवास,
सहायक खनि अधिकारी, खनि निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहा। जिले में रेत के अवैध परिवहन की
नियमित जांच की जा रही है। 16 जून 2022 को खनिज अमले द्वारा पुलिस चौकी पाण्डीवाड़ा के साथ संयुक्त रूप से हाईवा
क्रमांक एमपी 22 एच 1266 एवं ट्रेक्टर ट्राली एमपी
51 एए 8489 को जब्त कर रेत के अवैध
परिवहन करते जब्त कर रूपये 1.60 लाख जुर्माना अधिरोपित
किया गया है।
No comments:
Post a Comment