मण्डला 17 जून 2022
राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021-22, 19 जून को जिला मुख्यालय के 18 परीक्षा केन्द्रों में 2 सत्रों में आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा की जांच के लिए कलेक्टर
हर्षिका सिंह द्वारा अपर कलेक्टर मीना मसराम एवं प्रभारी तहसीलदार निशा नापित को
उड़नदस्ता हेतु अधिकृत करते हुए उनके सहयोग के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई
है।
जारी आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर मीना मसराम के उड़नदस्ता दल में गीता टांडिया
खाद्य एवं औषधि निरीक्षक, चेतराम पंधा राजस्व
निरीक्षक तथा अजय श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार
प्रभारी तहसीलदार निशा नापित के दल में डीएस धुर्वे सहायक सांख्यिकी अधिकारी, राकेश कटारिया राजस्व निरीक्षक तथा देवेन्द्र सिंगौर राजस्व निरीक्षक की
ड्यूटी लगाई गई है।
No comments:
Post a Comment