शासकीय आईटीआई में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, June 17, 2022

शासकीय आईटीआई में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित

मण्डला 17 जून 2022




शासकीय आईटीआई मंडला में केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिष्ठित कंपनी मारुति सुजुकी गुड़गांव ने भाग लिया। केंपस में विभिन्न ट्रेड जैसे टर्नर, मशीनिस्ट, फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक के 140 प्रशिक्षणार्थियों ने पंजीयन कराया एवं उनकी ऑनलाइन लिखित परीक्षा कराई गई। कंपनी द्वारा 124 प्रशिक्षणार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया। चयनित प्रशिक्षणार्थियों को 27890 सैलरी एवं अन्य सुविधाएं कंपनी द्वारा दिए जाएंगे। इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन प्राचार्य आरएस वरकड़े की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का संचालन एंटरप्रेन्योरशिप अधिकारी वैशाली कामडे ने किया। इस ड्राइव में प्रशिक्षण अधिकारी अशोक तेकाम, सुनील परते, गोविंद पंचेश्वर शैलेंद्र, शिथलेश एवं पूजा पांडे मेहमान प्रवक्ता एवं अन्य स्टॉफ भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment