मण्डला 12 मई 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले की
साक्षरता दर बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देने एवं आगामी दिनों में अलग-अलग प्रयासों द्वारा जिले को पूर्ण साक्षर बनाने के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। वीडियो संदेश में श्रीमती सिंह ने कहा है कि जिले में वर्तमान में निरक्षर व्यक्तियों को अक्षरज्ञान देने के लिए महिला ज्ञानालय एवं प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र कार्यरत है। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 615 केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ पर जिले के अशिक्षित व्यक्तियों को आधारभूत ज्ञान, नाम लिखना, गिनती आदि सिखाया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से अपील की है कि इन स्थापित शिक्षा केन्द्रों में अक्षरज्ञान का दान करने के लिए शिक्षित लोग वॉलेंटियर्स के रूप में आगे आएं। निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने अपना सहयोग करें। कलेक्टर ने बताया कि मोबाईल नंबर 9685202081 पर संपर्क कर वॉलेंटियर अक्षरज्ञान दान की गतिविधियों में सहयोग की जानकारी एसएमएस या व्हाटसऐप के माध्यम से दे सकते हैं। जिले को साक्षर बनाने की इस मुहीम में सहयोग करने वाले व्यक्ति एवं संस्थाओं को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment