रेवांचल टाइम्स - मेहदवानी, में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ईदुल फितर के नमाज अदा कि गई जिस मे मुस्लिम समुदाय के लोगों का इस्तकबाल के लिए गोंडवाना पार्टी के लोग ईदगाह पहुँचे काफी संख्या में लोग एकत्र होकर मुस्लिम भाईयों के गले मिल दी गई ईद कि शुभकामनाएं
वही गले मिलकर एक दूसरे को दी मुबारकबाद ईद की नमाज और दुआ के बाद मुस्लिम धर्म के लोगों द्वारा गले मिलकर एक को मुबारकबाद दे रहे थे। इसके साथ ही नगर में सभी धर्म के लोगों को भी मिलकर मुबारकबाद देते रहे और भाईचारे का मिसाल कायम की। दावतो और मुबारकबाद का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
सुबह की नमाज के बाद बटा शेर खुरमा
ल्लम सुबह फर्ज नमाज अदा करने के बाद शेर खुरमा की फातिहा हुई उसके बाद शे सभी खुरमा शिरनी को छोटे बड़े घर-घर जाकर व अपने अजीजों व अकारीब से न्होंने सभी मिलने वालों को तकसीम करने की चहल-पहल नगर में काफी देर तक छोटे बच्चे मांगते दिखे ईदी
और ईद की खुशी के मौके पर रंग-बिरंगे कपड़े में नन्हे मुन्ने बच्चे दिखाई दिए। वह गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद दे रहे थे। ईद त्यौहार के मौके पर छोटे छोटे बच्चों ने ईदी अपनो से बड़ो से मांगते दिखे...
मेहदवानी से, सिराज खान,
No comments:
Post a Comment