मण्डला 11 मई 2022
जनपद पंचायत नैनपुर
के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी वत्सला शिवहरे एवं बैंक अधिकारी की
उपस्थिति में मुख्यमंत्री उद्यमी कांति योजना, स्वरोजगार योजना का जागरूकता शिविर का आयोजन किया
गया। जिसमें रेखा चौरसिया सहायक प्रबधंक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मण्डला
एवं एस.के. शर्मा जिला समन्वय उद्यमिता विकास मण्डला द्वारा बेरोजगार युवक
युवतियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु उपस्थित 68 युवक एवं युवतियों का पंजीयन किया
जाकर उचित मार्गदर्शन प्रदाय किया गया।
रेखा चौरसिया
द्वारा म.प्र. शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना की
विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री उद्यमी कांति योजना अंतर्गत स्वयं का
उद्योग के लिए 50 लाख तक ऋण एवं सेवा क्षेत्र एवं व्यवसाय हेतु 25 लाख तक ऋण ले सकते है। योजनार्तगत 03 प्रतिशत ब्याज अनुदान
सी.जी.टी.एम.एस.ई. अतंर्गत बैक गारंटी का प्रावधान है। महाप्रबंधक जिला व्यापार
एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि 12 मई 2022 को नारायणगंज में खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इच्छुक व्यक्ति उपस्थित होकर शिविर का लाभ ले सकते हैं।
No comments:
Post a Comment