रेवांचल टाइम्स - भगवान भोलेनाथ के अनन्य भक्त कतिया समाज के आराध्य सन्त भूराभगत महाराज की जयंती के अवसर पर विगत दिवस अखिल बहुउद्देश्यीय राष्ट्रीय कतिया समाज संगठन के द्वारा महाराजपुर संगम घाट कतिया समाज भवन, मण्डला में पूजन अर्चन कर सभी सामाजिक जनो को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में कतिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष,प्रखर वक्ता, समाज को नई दिशा देने वाले सुखनंदन जावरे प्रदेश अध्यक्ष राकेश नागेश राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मदास आरसे जी,संगठन के कर्तव्यनिष्ठ युवा जिला अध्यक्ष सनतकुमार बेलवंशी सुनील साईलवार तथा अन्य गणमान्य जनो और स्थानीय सामाजिक प्रतिष्ठित जनो की उपस्थिति रही। सभी पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम जीवनदायिनी,पुण्यसलिला माँ नर्मदा का पूजन अर्चन कर माँ से सभी सामाजिक जनों के लिए सुख,सम्रद्धि, स्वास्थ्य की कामना की।तत्पश्चात माँ नर्मदा के पवित्र जल से सन्त भूराभगत का अभिषेक किया गया,उनकी आरती की गई।,प्रसाद वितरण किया गया। अध्यक्ष के द्वारा मण्डला में प्रतिष्ठित सामाजिक परिवारों में बैठना हुआ।इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों,आर्थिक,सामाजिक, राजनैतिक,शैक्षणिक और समाज की प्रतिभाओं का उन्नयन, समाज के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में हमारा योगदान ,समाज की बेटी को शिक्षित कर समाज को शिक्षित करने की बात कही गयी।तथा प्रत्येक सामाजिक व्यक्तियों के लिए उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु संगठन की प्रतिबद्धता जताई।
जय भूराभगत
No comments:
Post a Comment