रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के जनपद भुआ बिछिया के ग्राम पंचायत रामनगर में दो दिवसीय पाचवें आदि उत्सव का अयोजन जनजातियों की शिक्षा रोजगार के विषयों को लेकर भी किया जाता है जिसमे विद्वान जनो की संगोष्ठी भी आयोजित की जाती रही है और अनेक कार्यक्रम किये जाते है जिसमे प्रदेश से लेकर केन्द्रीय मंत्रियों का आगमन होता है
वही जिले में होने वाले 7 एवं 8 मई को मंडला के रामनगर में पांचवे आदि उत्सव के लेकर जम कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसके लिए लगाए गए अधिकांश फ्लेक्सो में भाजपा जिला अध्यक्ष की फोटो गायब नजर आ रही है जबकि नगर में लगे इस बड़े बड़े फेलेक्सओ में जनप्रतिनिधि और उनके नए और पुराने कार्यकर्ताओं के चेहरे दिखाई दे रहे हैं और भाजपा के जिम्मेदार जिला अध्यक्ष की फ़ोटो इन फेलेक्स से ग़ायब है आखिर क्या बजय है इसे लेकर शहर में चर्चा व्याप्त है लोग इसका अलग अलग मायने निकाल रहे हैं। क्या अंदर ही अंदर चल रहा है घमासान या भाजपा में भी हो गया है बटवारा अलग अलग ग्रुपो में नजर आ रहे है जनप्रतिनिधि ओर उनके कार्यकर्ता यह देखना बाकी है...
No comments:
Post a Comment