समिति के मुताबिक देवतालाब शिव मंदिर में अब लोग जींस या मॉडर्न आउटफिट पहनकर नहीं जा सकेंगे। मंदिर में प्रवेश के लिए अब ड्रेस कोड लागू हो गया है। इस संबंध में मंदिर परिषद की बैठक में फैसला किया गया कि मंदिर के अंदर प्रवेश करने वाले पुरुषों को धोती और महिलाओं को साड़ी पहननी होगी। इसके बाद ही वे भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर सकेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान के श्रंगार और भोग प्रसाद के लिए रोज तीन सौ रुपए देने की घोषणा की- बैठक में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी मौजूद थे। शिव मंदिर प्रबंध समिति की यह बैठक ग्राम पंचायत देवतालाब में आयोजित की गई। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने देवतालाब शिव मंदिर परिसर के विकास की बात कही। मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण का कार्य जारी रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान के श्रंगार और भोग प्रसाद के लिए उनकी ओर से रोज तीन सौ रुपए देने की घोषणा की।
भगवान के दर्शन के लिए परिसर में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। शिवरात्रि में यहाँ तीन दिवसीय शिव विवाह उत्सव का आयोजन किया जाएगा। भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली जाएगी और अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment