रेवांचल टाईम्स - भरत कालबेले प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी महासभा मध्यप्रदेश ने मनी डबलिंग मामले मे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है ठोस सबूत ना जुटा पाने से अब पुलिस आम लोगों को कर रही है परेशान गांव गांव जाकर सबूत जुटाने एवं एफ आई आर दर्ज करा दें बना रही दबाव गत दिवस सुबह 5:30 बजे के आसपास ग्राम बोलेगाव में 100/150 पुलिस वाले डॉग स्क्रॉड के साथ बिना सर्च वारंट के घर घर तलाशी लेकर आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार एवं गाली गलौज किया गया इस तरह की कानूनी कारवाही कहां तक ठीक है इस प्रकार की कार्यवाही से गांव गांव में आम लोगों के बीच दहशत का मामला बना हुआ है आखिर किस राजनीति दबाव में प्रशासन इस तरीके से आम जनता पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है दूसरी तरफ प्रशासन आम लोगों की जमा राशि वापस कराने की बात कर रही है लेकिन प्रशासन यह बताने में असमर्थ है की राशि कैसे दी जाएगी इसके पूर्व भी सहारा इंडिया पल्स ग्रीन जैसे कई कंपनियों जमा पैसे के लिए कई वर्षों से हजारों की संख्या में आज भी लोग दर-दर भटक रहे हैं आम जनता चाहती है कि इन कंपनियों की राशि का भुगतान पहले करा कर प्रशासन आम जनता पर अपना विश्वास बना सकती है आम लोगों की प्रतिक्रिया मिल रही है कि लांजी किरनापुर क्षेत्र जनप्रतिनिधि वहीं है क्योंकि कोई भी नेता या जनप्रतिनिधि ना जनता के पक्ष में आ रही है ना सोमेंद्र कंकरायने, आखिर आम लोगों की गलती क्या है एक तरफ पूरे क्षेत्र की जनता प्रशासन से ज्यादा सोमेंद्र कम कराने पर विश्वास कर रही है
रेवांचल टाइम् लांजी बालाघाट से खेमराज सिंह बनाफरे
No comments:
Post a Comment