रेवांचल टाईम्स - कुछ समाज सेवकों द्वारा एक समिति का निर्माण कर लोकहित जनहित पर कार्य करने के मन से एक समिति 2018 -19 में बनाई गई जिसका नाम जल संरक्षण एंव वृक्षारोपण समिति मंडला रखा गया
जो जल संरक्षण और पर्यावरण को बचाएं रखने की पहल पर पौधारोपण कार्यक्रम बहुत सी जगह पर करने लगी जिसमें मुख्य रूप सिद्ध बाबा टेकरी पहाड़ी पर पौधारोपण कर सेवा कर रोज पानी पहाड़ी पर जा कर समिति सदस्य और पर्यावरण प्रेमी दे कर पौधे को बडा़ किया जो आज 8 से 10 फिट तक के हो चुके है जिनकी संख्या 1350 अनुमानित है।
वही समिति द्वारा रपटा घाट कुंभ स्थल नर्मदा जी के तट 5 जून 2021 को अपना कर्म क्षेत्र बना कर लगभग 1200 पौधे का रोपण कार्य किया और रोज सुबह पूरी समिति सदस्यों की मेहनत रंग ला रही जो अब बहुत बडे़ और घने पौधे बन चुके है पौधे 7 से 10 फीट के हो चुके हैं पर कल दिनांक 30 मई 2022 को किसी आसामाजिक तत्वों द्वारा या किसी जन के द्वारा आग लगाई गई जिससे बहुत सारे पौधे, पेड़ आग से जल गए ऐसे कृत्य को अंजाम देने वालों को सोचना चाहिए पर्यावरण शुद्ध रहेगा तभी मानव जीवन रहेगा समिति हर समाज जन से कहना चाहता है पेड़ पौधों को नुकसान ना देकर पेड़ पौधे लगाने और सेवा करने की पहल पर काम करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment