रेवांचल टाइम्स ... डिंडौरी जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तीन चरण में संपन्न किया जाएगा। विकासखण्ड मेंहदवानी और शहपुरा में 25 जून, विकासखण्ड डिंडौरी और अमरपुर में 01 जुलाई तथा विकासखण्ड समनापुर, बजाग और करंजिया में 08 जुलाई को मतदान संपन्न होगा। पंचायत आम निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य के 10, जनपद पंचायत सदस्य के 99, सरपंच के 364 और 5 हजार 308 पंचों का निर्वाचन संपंन्न कराया जाएगा। पंचायत आम निर्वाचन में 4 लाख 94 हजार 373 मतदाता मतदान कर सकेंगे। जिले में पंचायत निर्वाचन की तैयारियां प्रांरभ कर दी गई है। जिससे पंचायत आम निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंचायत आम निर्वाचन की प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र न्यायालय कलेक्टर डिंडौरी से प्राप्त किये जाएंगे। जनपद पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिंडौरी, तहसील कार्यालय शहपुरा, तहसील कार्यालय मेंहदवानी, जनपद पंचायत अमरपुर, जनपद पंचायत समनापुर, तहसील कार्यालय बजाग और तहसील कार्यालय करंजिया से प्राप्त किये जाएंगे। सरपंच/पंच के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए जनपद पंचायत डिंडौरी में 08, जनपद पंचायत शहपुरा में 08, जनपद पंचायत मेंहदवानी में 08, जनपद पंचायत अमरपुर में 07, जनपद पंचायत समनापुर में 08, जनपद पंचायत बजाग में 07, जनपद पंचायत करंजिया में 05 केन्द्र बनाये गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र 30 जून से प्राप्त किये जाएंगे। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 जून, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 07 जून, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा प्रतीक चिन्ह आवंटन करने की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई है। पंचायत आम निर्वाचन के लिए डिंडौरी जिले में 919 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं। डिंडौरी में 185, अमरपुर में 104, करंजिया में 115, समनापुर में 124, बजाग में 112, मेंहदवानी 111 तथा शहपुरा में 168 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है। प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए मतदान दल का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत निर्वाचन के लिए 69 जोनल सेक्टर बनाये गए हैं। जिसमें डिंडौरी में 10, शहपुरा में 12, मेहंदवानी में 10, समनापुर में 09, बजाग में 11, करंजिया में 10, अमरपुर में 07 जोन सेक्टर स्थापित हैं।
No comments:
Post a Comment