मण्डला 13 मई 2022
अपर कलेक्टर ने
बताया कि न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 0014(ब-121)2022-23 (पक्षकार म0प्र0 शासन विरूद्ध मुस्ताक खान - नैनपुर) में दिनांक 11.05.2022 को आदेश पारित किया गया है। उक्त आदेश तहसीलदार नैनपुर की ओर आवश्यक कार्यवाही
हेतु भेजा गया है। अपर कलेक्टर ने बताया कि अनावेदक न्यायालय अपर कलेक्टर के
आदेशानुसार अर्थदण्ड की राशि 1,00,000/-
(अंकन एक लाख) रू. शासन पक्ष में जमा कराएं।
No comments:
Post a Comment