मण्डला 11 मई 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने महिला साक्षरता की दर बढ़ाने के उद्देश्य से महिला
ज्ञानालय एवं सामाजिक चेतना केन्द्रों का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए उन्हें
सशक्त बनाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को
कार्य आवंटित करते हुए समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
जारी
आदेश में कहा गया है कि महिला बाल विकास अधिकारी एवं जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी
हीरेन्द्र वर्मा द्वारा संपूर्ण जिले में महिला ज्ञानालय एवं सामाजिक चेतना
केन्द्र, चिन्हांकित
केन्द्रों में अशिक्षित पुरूष एवं महिला का चिन्हांकन तथा उक्त केन्द्रों में
प्रौढ़ शिक्षा हेतु जुड़ने वाले वॉलींटियर का चिन्हांकन भी सुनिश्चित करेंगे।
प्रत्येक दिवस 4 बजे
से 6 बजे
के बीच उक्त केन्द्रों में अध्यापन का कार्य संपादित किये जाएंगे। महिला एवं बाल
विकास विभाग तथा डीपीसी के माध्यम से उक्त प्रौढ़ शिक्षा केन्द्रों एवं महिला
ज्ञानालय हेतु पूर्व से चिन्हांकित सिलेबस के अनुसार अध्यापन कार्य संपन्न कराया
जाएगा। 17 मई को
जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, आमजन
एवं अधिकारी के सहयोग से प्रत्येक पंचायत में इन केन्द्रों का संचालन एक साथ शुरू
किया जाएगा। जनसंपर्क विभाग के माध्यम से ज्ञानदान किए जाने हेतु वीडियो एवं
समाचार आदि प्रकाशित किए जाएंगे। केन्द्रों में चिन्हांकित सभी पुरूष एवं महिलाओं
को बेसिक अक्षर ज्ञान एवं गिनती आदि सिखाई जाएगी। उक्त सामाजिक चेतना केन्द्र एवं
महिला ज्ञानालय से साक्षर हो रहे व्यक्तियों की प्रथम परीक्षा 15 जून को संपादित की जाएगी। कलेक्टर ने उक्त कार्य को सर्वोच्च
प्राथमिकता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य की साप्ताहिक समीक्षा
प्रत्येक सप्ताह की टीएल बैठक में की जाएगी।
No comments:
Post a Comment