रेवांचल टाइम्स नैनपुर -- सुबह सुबह अचानक वार्ड में सनसनी सी फेल गयी जब वार्ड को लोगो ने एक बच्चे की लाश को नदी में तैरता देखा बच्चा कोन था कहा से आया कुछ पता नही चल पा रहा था वही वार्ड नंबर 14 में रहने वाला अशोक बरमैया का 10 वर्ष का पुत्र रोहित भी घर से लापता था परिजनों द्वारा बच्चे की तलाश भी की जा रही थी न मिलने पर परिजन थाना नैनपुर में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाने गए तभी थावर में मिली बच्चे की लाश की खबर थाना नैनपुर में आई तब कुछ देर पश्चात नैनपुर पुलिस मौके पर पहुची ओर गुम हुए बच्चे के परिजनों को भी देखने के लिए बुलाया गया परिजनों ने बच्चे की लाश को पहचान लिया यह वही बच्चा था जो गुम हुआ था वही परिजनों ने बताया कि बच्चा मानसिक रूप से कमजोर था और घर से कही चला गया था मृत हुए बच्चे का नाम रोहित पिता अशोक बरमैया उम्र 10 वर्ष वार्ड नंबर 14 निवासी बताया गया वही मौके पर नैनपुर पुलिस के द्वारा पहुँचकर पंचनामे की कार्यवाही कर लाश को पोस्मार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment