रेवांचल टाईम्स- लांजी पिछले कुछ दिनों से बिजली की कटौती से सभी वर्ग परेशान है बिजली कटौती की समस्या से ज्यादा ग्रामीण जन परेशान है इन दिनों लांजी क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी बेतहाशा बिजली कटौती की जा रही है आरोप है कि गांव में 24 घंटे में सिर्फ तीन-चार घंटे बिजली की आपूर्ति हो पाती है वही लांजी नगर में भी दिन में कई बार बिजली कटौती हो जाती है
ग्रामीण अंचल में बिजली कटौती होने से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हो रहा है ज्ञात हो कि गर्मी के मौसम में किसानों के द्वारा रवि की फसल बोई जाती है जिसे पानी की आवश्यकता होती है लेकिन ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या होने के कारण फसलों को सही से पानी नहीं मिल पानी से फसलें लगभग सूख गई है इन्हीं समस्याओं से परेशान होकर 30 अप्रैल को ग्राम मोहझरी के ग्रामीणों और किसानों ने सरपंच की अगुवाई में भानेगांव पावर हाउस का घेराव किया इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति आक्रोशित दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की और 24 घंटे में 18 घंटे बिजली व्यवस्था को बहाल करने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के द्वारा 24 घंटे में सिर्फ 3 से 4 घंटे ही बिजली दी जाती है जिससे फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है कई किसानों की फसल सूखने की कगार में आ गई है किसानों ने बताया कि अगर जल्द ही बिजली व्यवस्था को ठीक नहीं किया गया तो उनके द्वारा लांजी तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा
भानेगांव पावर हाउस का घेराव करते हुए इनकी रही उपस्थिति
ग्राम प्रधान रीना सोमेंद्र सोनवाने संतोष नाकतोडे के के रास्ते अमन नाकतोडे दादा ठाकुर दादू नाकतोडे उमाकांत भागडकर जीतु नखाते सौरभ भगत प्रेम नाकतोडे पप्पू उरकुडे धर्मेंद्र देशमुख राहुल जोशी छोटू रावत बृजेश अग्रवाल दीपक अवसरे एवं अन्य ग्रामीण जनों की उपस्थिति में पावर हाउस में ज्ञापन सौंपा गया!
No comments:
Post a Comment