रेवांचल टाइम्स -- नैनपुर में निरंकारी मिशन के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे जबलपुर जो़न 24 से आए परम आदरणीय बहन खुशबू नागपाल , नैनपुर ब्रांच के मुखी महात्मा आदरणीय सुदामा बोधानी ,नैनपुर थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ,नगर पालिका अध्यक्ष नरेश, सिंधी समाज के अध्यक्ष संतोष नागपाल ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया, जिसमे 122 लोगो का रजिसट्रेशन किया गया जिसमे 60 पुरुष व 27 महिलाओ टोटल 87 यूनिट रक्तदान किया गया व 35लोगो का रजिसट्रेशन निरस्त किया गया,
बाबा हरदेव सिंह महाराज का संदेश था की रक्त नाड़ियों मे बहे, ना की नालियों मे इस उद्देश के साथ निरंकारी मिशन ने शिविर का आयोजन किया, शिविर मे बिएमओ डॉ सुरेंद्र वडकडे, राजीव चावला जी,सेवादल इंचार्ज ज्वाला शर्मा , कैलाश कटियार,ज्ञान प्रचारक महात्मा कृष्णा महलवंशी, जयराम कटियार , हासानंद कटियार , विजय कोटवानी , श्याम दरयानी , गुरपाल निरंकारी, मूरत सिंह राजपूत ,मोनू,सानू, दुर्गेश,दयालु आदि सेवादल के भाई, बहने व डॉ की टीम आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment