मण्डला 10 मई 2022
आत्मनिर्भर म0प्र0 रोडमैप 2023 अन्तर्गत जिले में शहतूत पौधरोपित क्षेत्र में वृद्धि कर रेशम योजनाओं के
विस्तार हेतु जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा योजना अन्तर्गत 14 कार्य मलबरी रेशम केन्द्रों एवं
टसर केन्द्र में स्वीकृत किए गए है,
जिसके अन्तर्गत 67 एकड़ क्षेत्र में शहतूत पौधरोपण एवं 5 हैक्टेयर में टसर पौधरोपण किया
जायेगा तथा प्रति एकड़ के मान से 80 हितग्राहियों को लाभान्वित कर रोजगार प्राप्त होगा।
आत्मनिर्भर म0प्र0 रोडमैप 2023 अन्तर्गत मण्डला जिले को वर्ष 2022-23 में निजी भूमि पर 175 एकड़ क्षेत्र में शहतूत पौधरोपण का लक्ष्य प्रदान किया गया है, जिसमें किसानों का पंजीयन रेशम
पोर्टल http://eresham.mp.gov.in/ पर ऑनलाईन किया जाता है, जिसमें सभी वर्ग के किसान आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है। वर्ष 2022-23 में निजी किसानों
को जिला प्रशासन की मनरेगा योजना एवं विभागीय योजना से कन्वर्जेंस के तहत
लाभान्वित किया जायेगा। ऐसे कृषक जिनकी 1 एकड़ निजी भूमि है एवं वर्ष भर सिंचाई हेतु पानी
उपलब्ध होना अनिवार्य है, वे कृषक अपनी निजी भूमि पर शहतूत पौधरोपण कार्य कर मलबरी रेशम कृमिपालन कर लाभ
प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक कृषक विस्तृत जानकारी हेतु जिला रेशम कार्यालय, ग्राम-देवदरा जिला मण्डला अथवा
नजदीकी रेशम केन्द्र में सम्पर्क कर योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर योजना से
जुड़ सकते हैं।
No comments:
Post a Comment