मण्डला 10 मई 2022
सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में दर्ज शिकायतों के निराकरण में अनावश्यक विलंब करने
पर कलेक्टर हर्षिका सिंह ने 13 अधिकारियों का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश जारी किए हैं।
जारी आदेश में कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा जिन अधिकारियों के एक दिवस का वेतन
काटने के निर्देश दिए गए हैं उनमें नीलेश दोहरे निरीक्षक बम्हनी, डॉ. केसी सरौते बीएमओ बम्हनी बंजर, माखन सिंह सिंद्राम जिला शिक्षा
अधिकारी मंडला, केएस कुशरे कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, डॉ. दिलीप अहिरवार बीएमओ बीजाडांडी, डॉ. संतोष मरावी बीएमओ मवई, दीप्ती यादव सीईओ जनपद पंचायत
निवास, मनीष मरकाम कनिष्ठ अभियंता ऊर्जा विभाग निवास, अश्विनी कुमार पाठक सीईओ जनपद बिछिया, आशीष कुमार धुर्वे निरीक्षक मंडला, एके जोशी एवं एसके रंगारे सहायक
यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा दिवेश मरकाम सहायक खनिज अधिकारी मोहगांव
सम्मिलित हैं।
No comments:
Post a Comment