रेवांचल टाइम्स :ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी बेहद शुभ और महत्वपूर्ण होती है. यह पंचमी 20 मई दिन शुक्रवार को पड़ रही है. ऐसे में यदि आप मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो कुछ उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं. आज का हमारा लेख उन्हीं उपायों पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि किन उपायों को करने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो सकती हैं और आपके घर में धन की कमी की समस्या दूर हो सकती हैं. पढ़ते हैं आगे…
शुक्रवार के दिन करें ये उपाय
- यदि धन प्राप्ति में रुकावट आ रही है तो ऐसे में आप शुक्रवार के दिन एक लोटा जल में गंगाजल मिलाएं और सूर्य भगवान को अर्पण करें. ध्यान रहे उस जल का बचा हुआ हिस्सा आप घर पर ले आएं और पूरे घर में छिड़कें. ऐसा करने से धन की कमी की समस्या पूरी होगी.
- यदि धन की कमी के कारण आत्मविश्वास की कमी आ गई है तो ऐसे में आप शुक्रवार के दिन स्नान आदि करके सूर्य भगवान को जल अर्पण करें ध्यान रहे जल आपको तांबे के बर्तन में अर्पण करना है ऐसा करने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
- घर में खुशियां लाने के लिए शुक्रवार के दिन स्नान आदि करके पूरब की दिशा में मुंह करके आसन बिछा कर बैठे और ओम घृणि सूर्याय नमः इस मंत्र का 108 बार जप करें ऐसा करने से परिवार में खुशियां ही खुशियां आएंगी.
- जीवन में उपलब्धि प्राप्ति के लिए कुछ मंत्र का जप कर सकते हैं यह मंत्र इस प्रकार हैं- ऊँ इन्द्राय नमः, ऊँ अग्नये नमः ,ऊँ सोमाय नमः, ऊँ त्वष्ट्राय नमः , ऊँ रुद्राय नमः, ऊँ पूखनाय नमः , ऊँ विष्णुवे नमः ऊँ अश्विनीये नमः,ऊँ मित्रावरूणाय नमः,ऊँ अंगीरसाय नमः’
- नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. रेवांचल टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.
No comments:
Post a Comment