बीड थाने के प्रभारी रामप्रसाद यादव ने बताया कि घटना रविवार शाम को जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर संत सिंगाजी की समाधि स्थल के पास जलाशय की है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान खंडवा निवासी अभिषेक कुशवाहा (23) और विकास फूलमाली (25) के तौर पर हुई है. यादव ने बताया कि दोनों अपने परिवार के साथ संत सिंगाजी समाधि स्थल पर दर्शन करने गए थे. शाम साढ़े पांच बजे के करीब वे नर्मदा नदी पर बने बांध के ‘बैकवाटर’ में नहाने के लिए उतरे, लेकिन गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी.
उन्होंने कहा कि बाद में परिवार के सदस्यों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. यादव के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस की सहायता से दोनों को बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि बाद में दोनों को मुंडी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
No comments:
Post a Comment